October 15, 2025 2:12 pm

चतरा मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता का फुल मालाओं से किया गया जोरदार स्वागत

रामगढ़/सोनभद्र (अखिलेश गुप्ता) भारतीय जनता पार्टी सोनभद्र के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता के क्षेत्र में प्रथम आगमन पर बृहस्पतिवार को कार्यकर्ताओ ने उनका फूल मालाओं से लाद व अंग वस्त्र भेंट कर चतरा ब्लाक के रामगढ़ में भाजपा कार्यालय पर ढोल नगाड़ा बजाते हुए पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया नई बाजार, से सुरु हुआ स्वागत समारोह बेलखुरी,चतरा पुरना मोड रामगढ़ में भाजपा चतरा मंडल अध्यक्ष योगेंद्र विन्द व चतरा मंडल प्रभारी नरसिंह पटेल के नेतृत्व में भाजपा कार्यालय पर शुरू हुआ स्वागत समारोह कार्यक्रम के बाद पकरहट

वैनी,खलियारी सहित तमाम स्थानों पर कार्यकर्ता ने जोश खरोस से लबरेज थे।इस दौरान जय श्रीराम के नारे के साथ नंदलाल गुप्ता जिंदाबाद के खूब नारे लगाए गए।नन्दलाल गुप्ता को दूसरी बार जिलाध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं में काफी खुशी देखी गयी।इस दौरान तमाम कार्यकर्ताओ ने क्षेत्रीय समस्याओं से सम्बंधित अवगत कराकर समाधान कराने की माँग की वहीं कार्यकर्ताओ का उत्साह और समर्पणभाव देख नव नियुक्त जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता ने सभी का आभार प्रकट करते हुए गाँवों में सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण कारी योजनाओं का जनजन तक प्रचार प्रसार करने का आग्रह किया स्वागत के बाद जिला अध्यक्ष ने बिहार मां मुंडेश्वरी का दर्शन करने के लिए प्रस्थान किया।इस दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष राज बहादुर सिंह, रवि चौबे, प्रशांत मिश्रा, श्यामू मिश्रा, विनय श्रीवास्तव, मुन्ना धांगर, बुद्धि नारायण धांगर, गोपाल जयसवाल, जवाहिर जायसवाल, जयशंकर यादव, शंभू नाथ गोंड, मोहन बिन्द, रामकुमार पटेल, नंदलाल विश्वकर्मा, नंदू जायसवाल, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!