August 30, 2025 6:18 pm

8 लाख 35 हजार में हुई बकरी बाजार की नीलामी

विंढमगंज/ सोनभद्र (सुमन गुप्ता) विकासखंड दूध्दि के अंतर्गत ग्राम पंचायत बुटबेढवा में लगने वाला साप्ताहिक बकरी बाजार की मंडी की वार्षिक नीलामी आज तहसीलदार ज्ञानेंद्र प्रसाद व ग्राम प्रधान तारा देवी की मौजूदगी में संपन्न हुआ।
वार्षिक बकरी बाजार की नीलामी आज दोपहर लगभग 12:00 बजे प्रारंभ हुई जिसमें पांच ठेकेदारों इकबाल अहमद कुरेशी, संतोष यादव, मोहम्मद अली नातीक, प्रभात कुमार व सौरव अग्रवाल ने भाग लिया।नीलामी की बोली सरकारी रेट 5 लाख 5 हजार के ऊपर से शुरू हुई, जिसमें 8 राउंड की बोली समाप्त होते ही सर्वाधिक बोली लगाने वाले मोहम्मद अली नातीक 8 लाख 35 हजार पर समाप्त हुई। इस मौके पर कानूनगो कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, लेखपाल धीरज पटेल, सचिव सुनील श्रीवास्तव समेत ग्राम पंचायत के समस्त वार्ड सदस्य सहित स्थानीय ग्रामीण व प्रशासन मौके पर मौजूद थे।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!