January 22, 2025 8:21 pm

डीएम ने क्षतिग्रस्त अमवार रोड का लिया संज्ञान ,जल्द बनेगी सड़क

दुद्धी|सोनभद्र(राकेश गुप्ता) खस्ताहाल व जर्जर हो चुके दुद्धी से अमवार 13 किमी सड़क के दिन बहुरने वाले है ,वर्ष भर से गढ्ढे युक्त सड़क पर चलकर राहगीर परेशान थे ,साथ ही गाड़ियों से चलने वाले सिंचाई विभाग के अधिकारियों के भी सफर करने से फजीहत झेलनी पड़ती थी|रविवार को कनहर सिंचाई परियोजना दौरे पर आए डीएम बीएन सिंह को इस खस्ताहाल सड़क के बारे में जब पत्रकारों ने उनका ध्यान आकृष्ट किया तो जिलाधिकारी ने इसकी सम्पूर्ण जानकारी हासिल की,पत्रकारों ने अवगत कराया कि सड़क का 10 किलोमीटर का भाग पीडब्ल्यूडी व 3 किमी सड़क सिंचाई विभाग के अधीन थी| जो अब पीडब्लूडी विभाग को हैंडओवर हो गयी है | जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान लेते हुए जल्द ही इस मार्ग को जीर्णोद्धार का आश्वाशन दिया|इसकी जानकारी होते ही लोगों ने राहत की सांस लिया है | स्थानीय लोगों का कहना है कि अब इस सड़क पर सफर आरामदायक रहेगा| बता दे कि दुद्धी -अमवार सड़क का नाम महत्वपूर्ण सड़को के नाम में शुमार है | यह सड़क अमवार में निर्माणाधीन बहुद्देशीय कनहर सिंचाई परियोजना तक जाती है और इस सड़क पर विभिन्न गाँवो के ग्रामीणों सहित अधिकारियों का प्रतिदिन आना जाना होता है |खस्ताहाल सड़क पर आने जाने में लोगों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है | इस मार्ग से प्रतिदिन सैलानी भी अपनी वाहनों से परियोजना तक जाते है|डीएम के आश्वाशन से लोगों ने उम्मीद जगी है|

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Infoverse Academy

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!