सोनभद्र/रेणुकूट नगर के समाजसेवी विजय प्रताप सिंह ने स्थानीय पुलिस और हिंडाल्को चिकित्सालय प्रबंधन पर खुद को फर्जी मुकदमें में फंसने का आरोप लगाकर एसपी को पत्र प्रेषित किया है। पत्र में उन्होंने कहा कि तीन मार्च की रात्रि में धरिकार मोहल्ले की रहने वाली एक महिला को बाइक से चोट लगने के कारण पैर फ्रैक्चर होने की सूचना पाकर वह मौके पर पहुंचे थे। घायल महिला को हिंडाल्को अस्पताल लाया गया। चिकित्सालय के अधिकारियों ने इलाज करने से मना कर दिया। इसके बाद घायल महिला को सहायता वाहन से इलाज के लिए बैढ़न भेज दिया गया। दूसरी ओर दुर्घटना करने वाले बाइक सवार को पुलिस पकड़कर स्थानीय चौकी पर ले गई, लेकिन दो दिनों बाद बिना किसी कार्रवाई के ही छोड़ दिया गया।

Author: Pramod Gupta
Post Views: 378