बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त) थाना क्षेत्र अंतर्गत बीजपुर बाजार स्थित एक चीखना की दुकान पर गुरुवार रात शराब पीने के दौरान दो पक्षों में हुई नोक झोंक के बाद नकली पिस्टल सटाकर हड़कंप मचाने वाले चार लोगों को पुलिस ने मौके से धर दबोचा थाने ले जाकर कड़ाई से पूछताछ कर 151,,107,116 की विधिक करवाई के बाद सम्बन्धित न्यायालय के लिए चालान कर दिया।उपनिरीक्षक श्रवण कुमार यादव ने बताया कि शराब पीने के दौरान चार लोगों में किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हुई इसी दौरान अरुण कुमार पनिका पुत्र स्व पन्नालाल पनिका और विष्णु यादव पुत्र रामसजीवन यादव प्रथम पक्ष ने नकली पिस्टल से दूसरे पक्ष के उपेंद्र सोनी पुत्र राधे श्याम सोनी रामानुज
गुप्ता पुत्र रामाधीन गुप्ता निवासीगण पुनर्वास प्रथम को दहशत फैलाने तथा जान से मारने की धमकी देकर नकली पिस्टल तान दिया था इसी आरोप में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रथम पक्ष के अरुण पनिका और विष्णु यादव को शांतिभंग की धारा 151,107,116 में कार्रवाई कर शुक्रवार को सम्बन्धित न्यायालय के लिए चालान कर दिया वही दूसरे पक्ष के उपेंद्र सोनी तथा रामानुज गुप्ता को 107,,116,,में पाबंद की करवाई की गई।उपनिरीक्षक श्रवण कुमार यादव ने बताया कि जाँच पड़ताल में नकली पिस्टल का मामला सामने आया है आरोपी नशे में दहशत फैलाना चाहते थे।
