सोनभद्र। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में एक कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें मेडिकल स्टाफ और पैरामेडिकल स्टाफ को एचआईवी, एड्स अधिनियम 2017 के बारे में जानकारी दी गई। इस कार्यशाला में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतिनिधि शमशेर बहादुर सिंह ने अधिनियम के प्रावधानों के बारे में विस्तार से बताया। इस कार्यशाला में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. आर.जी. यादव, एसीएमओ डॉ. प्रेमनाथ, डिप्टी सीएमएस एसएस पांडे, डीपीएम एनएचएम रिपुंजय श्रीवास्तव, डीआईएसएचए क्लस्टर से सीपीएम डॉ. अमित, डीआईओएस ओम प्रकाश सिंह, सीएसओ एसके श्रीवास्तव, मयंक पांडे, विनय श्रीवास्तव, पुष्पेंद्र शुक्ला, वाचस्पति मिश्रा और समस्त आईसीटीसी काउंसलर, लैब टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ आदि मौजूद रहे। इसके अलावा जिला अस्पताल में नवनियुक्त संपूर्ण सुरक्षा केंद्र के सभी स्टाफ और टीआई सेंटर के सभी स्टाफ भी उपस्थित रहे। यह कार्यशाला एचआईवी/एड्स के बारे में जागरूकता फैलाने और स्वास्थ्य कर्मियों को इस संबंध में जानकारी प्रदान करने के लिए आयोजित की गई थी।

Author: Pramod Gupta
Hello