October 15, 2025 9:05 pm

नगर पंचायत अध्यक्ष ने सड़क और नाली निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

सोनभद्र (समर सैम) जनपद के नामचीन समाजसेवी एवं चोपन नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली लगातार नगर में विकास कार्यों को अंजाम दे रहे हैं। जिसके चलते चोपन नगर जनपद सोनभद्र में विकास के उच्च सोपान पर पहुंच चुका है। चोपन नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली ने नगर के विभिन्न वार्डों में सीसी सड़क और आरसीसी नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति रही। शिलान्यास कार्यक्रम के तहत वार्ड नंबर 2 में सड़क और नाली तथा वार्ड नंबर 9 में सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। इस दौरान नगर के गणमान्य नागरिकों के साथ ही संबंधित वार्डों के सभासद भी उपस्थित रहे। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि इन विकास कार्यों से स्थानीय निवासियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी तथा इन विकास कार्यों का उद्देश्य नगरवासियों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं प्रदान करना है। नगर के सभी वार्डों में चरणबद्ध तरीके से विकास कार्य कराए जा रहे है। नगरवासियों ने इस पहल का स्वागत किया और नगर के समुचित विकास की दिशा में इसे एक महत्वपूर्ण कदम बताया। वहीं मोदीजी के स्वच्छता अभियान को भी चोपन नगर में युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। जिसके चलते चोपन नगर का हर एक वार्ड नीट एन्ड क्लीन नज़र आ रहा है। इस प्रकार सम्पूर्ण चोपन नगर स्वछता की एक नयी गाथा लिख रहा है। इस मौके पर लिपिक अंकित पांडेय,सभासद अनिकेत रावत, नागेंद्र यादव, अधिवक्ता अमित सिंह, सत्य प्रकाश तिवारी, बंटी सिंह, रामनरेश चौधरी, दिलीप ठाकुर, संजय श्रीवास्तव, राजेश यादव, प्रमोद कुमार, अनुज कुमार, जितेंद्र पासवान, पप्पू गुप्ता, शरफू इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!