रामगढ़ /सोनभद्र (अखिलेश गुप्ता) पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (आप0) एवं क्षेत्राधिकारी घोरवाल / सदर के कुशल पर्यवेक्षण एवं निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ एवं शस्त्र / पशु तस्कर की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना रामपुर बरकोनिया पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति / वाहन चेकिंग के दौरान ग्राम रामपुर मे मौजूद था कि तभी पीआरवी 3093 को प्राप्त सूचना जिसमें कालर द्वारा बताया गया कि कुछ लोग गोवंश को वध की नियत से क्रुरता पूर्वक मारते पीटते अजांन के डेरा जंगल के रास्ते से बिहार बार्डर के तरफ हाक कर ले जा रहे है, इस सूचना पर ग्राम रामपुर से प्रस्थान कर अंजान के डेरा के जंगल में पहुचकर हम पुलिस के लोग जंगल के झाडियों व पहाड़ी मे छिपकर आते हुये तस्करो को देख रहे थे कि उनके करीब आने पर एकबारगी इशारा करके घेर घारकर पकड़ लिया गया, पकड़े गये व्यक्तियो से नाम पता पूछने पर पहले व्यक्ति ने अपना नाम रामभरत पनिका पुत्र स्व0 रुपनाथ पनिका उम्र करीब 24 वर्ष निवासी मच्छरमारा थाना कोन जनपद सोनभद्र, तथा दूसरे ने अपना नाम राजेन्द्र पनिका पुत्र स्व0 गुलाब पनिका उम्र करीब 30 वर्ष निवासी मच्छरमारा थाना कोन जनपद सोनभद्र बताया जिनसे पूछताछ करने पर बता रहे है कि साहब यह गोवंश मुन्तजीर उर्फ मुमताजी अली पुत्र नजीरुद्दीन निवासी ग्राम हरभोग थाना अधौरा जनपद भभुआ बिहार का है । वो लोग गोवंश को बिहार के रास्ते वध के लिये बंगाल भेज देते है । हमलोगो को सिर्फ गोवंशो को बार्डर पार कराना है यह सभी गोवंश कटने के लिये बिहार जा रहे है । तत्पश्चात मौजूद पुलिस बल द्वारा जंगल में फैले सभी गोवंश जो इधर उधर भागने लगे को एकत्र किये जाने लगे कि इसी बीच उपरोक्त दोनो व्यक्ति चकमा देकर घने जंगल की तरफ भागें की हम सभी पुलिस वाले उनके पीछे पकड़ने के लिये दौड़े लेकिन उपरोक्त दोनो व्यक्ति घने जंगल व भोगौलिक परिस्थितियों पहाड़ झाड़ी , झाड़ व घना जंगल का लाभ उठाते हुए भागने में सफल रहे । तत्पश्चात कुल 65 राशि गोवंशो को चौकीदार व पुलिस बल की मदद से थाना परिसर मे लाकर चारा पानी का व्यवस्था किया गया तथा बरामद शुदा गोवंश का मेडिकल कराते हुये गौशाला मऊकला मे दाखिल कराया गया । वाछिंत अभियुक्तगण के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही हैं नाम पता वांछित अभियुक्तगण एवं अपराधिक इतिहास–
1.रामभरत पनिका पुत्र स्व0 रुपनाथ पनिका उम्र करीब 24 वर्ष निवासी मच्छरमारा थाना कोन जनपद सोनभद्र ।
अपराधिक इतिहास – 1.मु0अ0सं0 – 16 / 2025 धारा- 3/5ए/8 उ0प्र0 गोवध निवारण अधिनियम व धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम थाना रामपुर बरकोनिया, सोनभद्र
2.राजेन्द्र पनिका पुत्र स्व0 गुलाब पनिका उम्र करीब 30 वर्ष निवासी मच्छरमारा थाना कोन जनपद सोनभद्र ।
अपराधिक इतिहास – 1.मु0अ0सं0 – 16 / 2025 धारा- 3/5ए/8 उ0प्र0 गोवध निवारण अधिनियम व धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम थाना रामपुर बरकोनिया, सोनभद्र ।
3.मुन्तजीर उर्फ मुमताजी अली पुत्र नजीरुद्दीन निवासी ग्राम हरभोग थाना अधौरा जनपद भभुआ बिहार उम्र करीब 39 वर्ष । –
अपराधिक इतिहास – 1.मु0अ0सं0 33/2023 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व धारा 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम थाना रामपुर बरकोनिया जनपद सोनभद्र ।
2.मु0अ0सं0 01/2024 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द समाज विरोधी क्रियाकला (निवारण) अधिनियम 1986 थाना रामपुर बरकोनिया जनपद सोनभद्र ।
3.मु0अ0सं0 – 16 / 2025 धारा- 3/5ए/8 उ0प्र0 गोवध निवारण अधिनियम व धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम थाना रामपुर बरकोनिया, सोनभद्र
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस कमल नयन दूबे थानाध्यक्ष थाना रामपुर बरकोनियया ,उ0नि0 सरीमन सोनकर, हे0का0 नरेन्द्र सिंह यादव, का0 ओमप्रकाश (पीआरवी 3093,का0 मुनेन्द्र कुमार सिंह मौजूद रहें
