सोनभद्र। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वधान में गुरुवार को राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात ने 14 पीड़ित महिलाओं की दास्तान सुनी और यथोचित कार्रवाई का आदेश दिया। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र द्वारा तैनात पराविधिक स्वयंसेवक और पैनल अधिवक्ताओं ने जनसुनवाई स्थल पर अपना बैनर, पंफ्लेट आदि से सुसज्जित रहे। सुनवाई स्थल पर आई पीड़ित महिलाओं को जागरूक कर मार्गदर्शन सहित उपाय सुझाए गये तथा मिशन शक्ति एवं अन्य महिला उपबंधों के तहत सहयोग एवं प्रचार प्रसार तथा जागरूकता फैलाने में सभी पीएलवी तत्पर रहे। इस दौरान सीओ सीटी राबर्ट्सगंज डॉ चारू द्विवेदी पैनल अधिवक्ता नितेश कुमार मिश्रा, शाहिना वारसी समेत तमाम पीएलवी और विभागीय कर्मचारी जनसुनवाई स्थल पर मौजूद रहे।

Author: Pramod Gupta
Hello