October 16, 2025 12:13 am

एसडीएम ने सड़क खुदवाकर जांची थिकनेस ,मिली अनियमिताएं ,दिए भुकतान रोकने के निर्देश

दुद्धी/सोनभद्र(राकेश गुप्ता)ग्रामीणों की मिल रही शिकायत पर जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर उपजिलाधिकारी निखिल यादव ने गुरुवार को निर्माणधीन दुद्धी -अमवार मार्ग का पिचिंग कार्य को देखा ,उन्होंने दो स्थानों पर सड़क को खुदवाकर इसकी थिकनेस की स्वयं जांच की और कार्य के स्टीमेट से मिलान किया ,इस दौरान सड़क पर कई स्थानों पर जर्क मिलने पर उपजिकाधिकारी ने पीडब्लूडी के अधिकारियों सहित संबंधित ठीकेदार की जमकर क्लास ली और अविलंब मार्ग से जर्क को दूर करने के साथ ही सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए|उन्होंने पुरानी सड़क की सतह से विधिवत धूल की कणों को साफ करके इमल्शन का छिड़काव कर मार्ग पर जगह जगह बने गढ्ढ़े को गढ्ढामुक्त करते हुए मानक के अनुसार डामर की परत बिछाए और इसकी रोलर से ठीक तरह से कंपेक्शन करे जिससे सड़क टिकाऊ रहे ,चूंकि यह सड़क सिंचाई परियोजना को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क है इसलिए इस सड़क की गुणवत्ता से खिलवाड़ बर्दाश्त नही होगा| उन्होंने खामियों के दूर होने तक भुकतान रोकने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए,उन्होंने कहा कि वे पुनः सड़क की गुणवत्ता जांचने आएंगे और अगली बार गलती सुधारने का मौका भी नही देंगे ,सीधा कार्रवाई करेंगे| उपजिलाधिकारी के तेवर देख पीडब्लूडी के अधिकारियों व ठीकेदार के कर्मियों में हड़कंप की स्थिति रही | इस मौके लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता सीएल सिंह सहित अवर अभियंता राजेश सिंह मौजूद रहें|बता दे कि इन दिनों दुद्धी – अमवार मार्ग 13 किमी सड़क का पेंटिंग कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है जिसकी निर्माण गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े किए जाने लगे है|

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!