August 31, 2025 4:37 pm

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के मार्गदर्शन में राज्यपाल उ0प्र0 का जनपद में अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पराम्परागत वननिवासी अधिनियम के तहत स्वीकृत दावों के खतौनी वितरण का कार्यक्रम को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कराय गया सकुशल सम्पन्न

सोनभद्र। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के जनपद आगमन पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने सुरक्षा व्यवस्था में लगे समस्त पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को सतर्क रहकर चप्पे-चप्पे पर नजर रखने व सघन चेकिंग करने के निर्देश दिए थे तथा स्वयं भी कार्यक्रम स्थल, बैरिकेटिंग, हेलीपैड, फ्लीट रुट, सेफ हाउस, मंच, जनसभा स्थल को चेक कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा सुरक्षा व्यवस्था में लगे अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। भाजपा जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता मौजूद रहे पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन व दिए गए दिशा-निर्देशों के फलस्वरूप पुलिस बल द्वारा सजगता व सतर्कता पूर्वक मुस्तैद रहकर व चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए रखते हुए राज्यपाल के कार्यक्रम को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा राज्यपाल के कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को क्रमशः प्रशंसा पत्र व गुड एंट्री प्रदान की गयी हैं।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!