August 31, 2025 4:37 pm

सभी तैयारियां पूर्ण, सिर्फ 910 वकील कर सकेंगे मतदान

– 20 दिसंबर को सुबह 11 बजे से होगा मतदान
– सभी पदों पर कांटे का मुकाबला, सहानुभूति बिगाड़ सकती है खेल
– मतदान करने सिओपी कार्डधारक वकील कोर्ट पोशाक में आएं: शशि कुमार मिश्र
– अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष व सदस्य कार्यकारिणी 15 वर्ष से नीचे पद के लिए मतदान होगा
– 21 दिसंबर को मतगणना के साथ ही विजयी पदाधिकारियों की होगी घोषणा
– प्रत्याशियों ने समर्थकों के साथ वकील मतदाताओं से संपर्क कर मांगा वोट

सोनभद्र। सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र के निर्वाचन सत्र 2024~25 के लिए सकुशल चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण हो गई हैं। सिर्फ 910 वकील मतदाता 20 दिसंबर को मतदान में हिस्सा ले सकेंगे। हालांकि सभी पदों पर कांटे का मुकाबला होने के आसार हैं। फिर भी सहानुभूति का फैक्टर खेल बिगाड़ सकता है। 21 दिसंबर को मतगणना के बाद विजयी पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी। उधर वृहस्पतिवार को प्रत्याशियों ने समर्थकों के साथ वकील मतदाताओं से संपर्क कर वोट मांगा।
मुख्य चुनाव अधिकारी शशि कुमार मिश्र एडवोकेट ने बताया कि चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए 16 वकीलों को सहायक चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है। अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष व सदस्य कार्यकारिणी 15 वर्ष से नीचे पद के लिए 18 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इसके लिए 20 दिसंबर को सुबह 11 बजे से मतदान शुरू होगा और 21 दिसंबर को सुबह 11 बजे से मतगणना शुरू होगी और विजयी पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी।
उन्होंने यह भी बताया कि कुल 928 वकील मतदाता हैं, जिनमें से 18 वकीलों ने 17 दिसंबर को टेंडर के जरिए मतदान किया है। अब सिर्फ 910 वकील मतदाता ही मतदान कर सकेंगे। वकील मतदाताओं को कोर्ट पोशाक में सिओपी कार्ड के साथ ही मतदान करने दिया जाएगा। अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष व सदस्य कार्यकारिणी 15 वर्ष से नीचे पद के लिए कुल 18 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इन्हीं पदों के लिए मतदान कराया जाएगा। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी अरुण कुमार मिश्रा, अशोक प्रसाद श्रीवास्तव व ओम प्रकाश पाठक शामिल हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी गोविंद प्रसाद मिश्र व शारदा प्रसाद मौर्या, महामंत्री पद के लिए तीन प्रत्याशी अखिलेश कुमार पांडेय, अरुण कुमार सिंघल व योगेश कुमार द्विवेदी, कोषाध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशियों आशीष कुमार मिश्र उर्फ मंटू,वंशीधर पांडेय व वीरेंद्र कुमार सिंह शामिल हैं। जबकि कोषाध्यक्ष पद पर सात प्रत्याशी अविनाश रंजन त्रिपाठी, आशीष कुमार पाल, कंचन, प्रमोद कुमार सिंह, रमाशंकर चौधरी, राहुल जैन ब श्याम किशोर मिश्र शामिल हैं। सभी पदों पर कांटे का मुकाबला होने के आसार हैं। फिलहाल सहानुभूति का फैक्टर खेल बिगाड़ सकता है।
उन्होंने यह भी बताया कि 20 दिसंबर को सुबह 11 बजे से मतदान शुरू कराया जाएगा। वकील मतदाता एसबीए भवन के भूतल हाल में बने दक्षिणी दरवाजे में बने प्रवेश द्वार से मतदान करने के लिए प्रवेश करेंगे, जबकि उत्तरी दरवाजे से मतदान के बाद निकास द्वार से बाहर निकल सकेंगे। वहीं 21 दिसंबर को सुबह 11 बजे से मतगणना शुरू होगी, उसके बाद विजयी पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी। उधर प्रत्याशियों ने समर्थकों के साथ वकील मतदाताओं से संपर्क कर वोट मांगा।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!