– आज राज्यपाल ने विकास कार्यों की समीक्षा की
सोनभद्र। विशेष संवाददाता (राशिद अल्वी) राज्यपाल आनंदी बेन पटेल दो दिवसीय भ्रमण पर 18 दिसंबर को जिले में पहुंची। वह विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी। देर शाम एनटीपीसी रिहंद गेस्ट हाउस में राज्यपाल ने अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की। सुबह से ही आगमन को लेकर जिला प्रशासन सतर्क हो गया था। सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस व खुफिया इकाई की सतर्कता बढ़ा दी गई है। उधर राज्यपाल उड़नखटोला एनटीपीसी रिहंद में बने हेलीपैड पर उतरा। यहां से सीधे एनटीपीसी के विश्राम गृह पहुंची। देर शाम एनटीपीसी रिहंद के सभागार में डीएम बद्रीनाथ सिंन्ह, एसपी अशोक कुमार मीणा, एडीएम, डीपीआरओ समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद 19 दिसंबर को सेवाकुंज आश्रम चपकी में सुबह सवा नौ बजे पहुंचेंगी। वहां आदिवासी, वनवासी समाज के लोगों को वनाधिकार पट्टे के खतौनी का वितरण करेंगी। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पोषण किट प्रदान करेंगी। ग्रीन ग्रुप की महिलाओं से भी मुलाकात कर सम्मानित करेंगी।

Author: Pramod Gupta
Hello