बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त) थाना क्षेत्र अंतर्गत नकटू पेट्रोल पंप के सामने खड़ी एक हाइवा की केबिन में गुरुवार सुबह अबूझ हालत में आग लग गयी आग की लपटें देख मौके से चालक और खलासी भाग खड़े हुए थोड़ी देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी।कुछ लोग आग बुझाने में लग गए तो किसी ने एनटीपीसी रिहंद फायर सर्विस को फोन कर घटना की सूचना दी मौके पर पहुँची फायर टेन्टर वाहन से सीआईएसएफ जवानों ने कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आगलगी की घटना में हाइवा का केबिन सहित कीमती पार्ट्स और अन्य कीमती समान जल कर खाक हो गया। आग किस कारण से लगी यह तो पता नही प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो हाइवा में लाखों रुपए की क्षति हुई है। इस दौरान सीआईएसएफ फायर टेंडर के उपनिरीक्षक के० बुईन,आरक्षी सुनील कुमार,आकाश,अभिषेक शर्मा,कपिल मुनि राम शामिल थे।

Author: Pramod Gupta
Hello