October 15, 2025 3:39 pm

पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय का मना वार्षिकोत्सव

घोरावल (सोनभद्र) विकास खण्ड घोरावल के बीआरसी प्रांगण में कंपोजिट विद्यालय का सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वाग्देवी सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात विद्यालय प्रधानाध्यापक विनोद कुमार द्वारा मुख्य अतिथि नगरपंचायत अध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव, खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह को अंगवस्त्रम, माल्यार्पण एवं बैच अलंकरण कर सम्मानित किया गया। इनके साथ ही मंचासीन अन्य गणमान्यों को माल्यार्पण एवं बैच अलंकरण कर उनका स्वागत किया गया। परिषदीय शिक्षक दिनेश मिश्र द्वारा स्वागत गीत का गायन कर उपस्थितजनों को स्वागत, अभिवादन एवं अभिनंदन किया।
तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में विद्यालय के छात्रों ने एक से एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झड़ी लगा उपस्थितजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया गया। छात्र – छात्राओं ने विविध प्रकार के नाटक, नृत्य, संगीत आदि की प्रस्तुति की। बच्चों के कार्यक्रम से आह्लादित नगरपंचायत अध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव एवं एआरपी अविनाश चंद शुक्ल ने उन्हें इनामी नकद राशि से पुरस्कृत किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों की प्रतिभाओं के प्रदर्शन का अवसर प्राप्त होता है। उन्होंने विद्यालय के बच्चों की प्रशंसा करते हुए उन्हें आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया।
इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय के मेधावी बच्चों एवं विद्यालय के स्टॉफ को पुरस्कृत किया गया। अगली कड़ी में खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षण में अहम भूमिका का निर्वहन करने वाले अकादमी रिसोर्स पर्सन(एआरपी) दीनबंधु त्रिपाठी, अखिलेश सिंह, मिथिलेश द्विवेदी, अविनाश शुक्ल, धर्मराज सिंह को अंगवस्त्रम एवं प्रशस्ति पत्र दे सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रधानाध्यापक विनोद कुमार द्वारा किया गया।
इस दौरान राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिलाध्यक्ष अशोक त्रिपाठी, सौरभ कार्तिकेय श्रीवास्तव, दिवाकर तिवारी, एसआरजी संजय मिश्र, दिनेश दुबे, रजनीश श्रीवास्तव, अरुण पाण्डेय, ग्राम प्रधान गोविंद, प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष शिवशंकर, अटेवा ब्लॉक अध्यक्ष राजेश बैस, महिला शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष कौसर जहां, दिनेश मिश्र, संजय मिश्र, रमेश मिश्र समेत सैकड़ों शिक्षक एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!