December 12, 2024 1:25 pm

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

कंस्ट्रक्शन के स्टोर एवं ऑफिस में हुई लाखो की चोरी।

सोनभद्र। शक्तिनगर थाना के बीना परियोजना पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत बीना एनसीएल कालोनी में स्थित ओल्ड दुर्गामंडप में गौरव कंस्ट्रक्शन के स्टोर एवं ऑफिस में हुआ लाखो का चोरी। स्टोर से हुई चोरी की यह दूसरी बार घटना है। कालोनी परिसर मे चोरी की बढ़ती घटना से लोगों मे बढ़ रहा आक्रोश। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस। तहरीर के आधार पर पुलिस घटना के छान बीन मे जुटी। बता दे कि बुधवार को दोपहर लगभग 1:00 बजे गौरव कंस्ट्रक्शन के स्टोर एवं ऑफिस जो पुराना दुर्गामंडप बीना मे स्थित है। चोरी की घटना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर निरिक्षण हेतु पहुंची। गौरव कंस्ट्रक्शन के मालिक अरविन्द प्रकाश मालवीय ने पुलिस को दिए तहरीर मे आरोप लगाया कि स्टोर एवं अफिस बीना स्कूल के पास पुराना दुर्गामंडप में पिछले 18 वर्षों से स्थित है। प्रथम बार 13 अक्टूबर 2023 को चोरी की घटना का आवेदन तत्कालिन चौकी इंचार्ज राजेश कुमार सिंह को दिया गया था। जिसपर कोई कार्यवाही नहीं किया गया। दूसरी चोरी 11 दिसम्बर को हुई जिसमे जेड पम्प, कुर्सी, ड्रम, साइकिल, फावड़ा, तगाड़ी, बेल्या लोहे का चौखट ११पीस, दरवाजा, दो वेल्डिंग मशीन, पाइप, एंगिल, चैनल, दो दर्जन शटरिंग प्लेट, दर्जनों जैक एवं अन्य सिविल कार्य से सम्बंधित सामान लगभग लाखो का व ऑफिस में दो आलमारी मे रखे पेपर, फाइल, बील कापी इत्यादि तोड़कर गायब कर दिया गया है। उक्त चोरी की जानकारी चौकी में तैनात पुलिस कर्मी को दिया गया जिसे तत्काल निरीक्षण किया गया। चोरी की घटना में संलिप्त चोर को पकड़ते हुए सामान की बरामदी किया जाय। कालोनी मे बढ़ते चोरी की घटना से लोगों मे आक्रोश बढ़ रहा है।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Infoverse Academy

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!