सोनभद्र। राबर्ट्सगंज के हाइडिल मैदान में तीन दिवसीय 22वी मंडलीय स्काउट और गाइड रैली का रंगारंग शुभारंभ हुआ। रैली में भदोही, मिर्जापुर और सोनभद्र के कई विद्यालय के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक विंध्याचल मंडल उदयभान ने ध्वजारोहण कर रैली का शुभारंभ किया। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों से आये प्रतिभागी स्काउट एवं गाइड छात्र छात्राओं ने मार्च पास्ट निकाला। कार्यक्रम के आयोजक,आदर्श इंटर कालेज राबर्ट्सगंज के प्रधानाचार्य संतोष कुमार मौर्या ने बैज अलंकरण एवं स्मृति चिंह भेट कर स्वागत व आभार व्यक्त किया। वक्ताओं ने कहा कि स्काउट गाइड एक ऐसी संस्था है जो नि:स्वार्थ भाव से बिना किसी भेद भाव के समाज एवं राष्ट्र सेवा करती है। उन्होंने छात्र छात्राओं को अपने गुरुजनो माता पिता का सम्मान, आदर, सदैव सेवा करने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि रूप में राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत वरिष्ठ शिक्षक ओम प्रकाश त्रिपाठी, पूर्व जिला स्काउट शिक्षक और राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत रमाकांत कुशवाहा,उमाशंकर सिंह,के साथ प्रधानाचार्य डॉ.आरती सिंह, दयाशंकर सिंह कुशवाहा,के.पी.मौर्य, गणेश देव पांडेय, आनंद त्रिपाठी व अन्य गणमान्य अतिथियों सहित स्काउट गाइड के विभिन्न पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
Author: Pramod Gupta
Hello