दुद्धी/सोनभद्र:(राकेश गुप्ता)ब्लाक संसाधन केंद्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय कलकली बहरा (द्वितीय) का भवन जर्जर हुए वर्ष बीत गए इस बरसात तेज हुई बारिश से जगह जगह छत चुने लगे जिससे विद्यालय में नामांकित बच्चों को जुलाई माह में करीब दो सौ मीटर दूर उच्च प्राथमिक विद्यालय के दो कमरों में पठन पाठन के लिए स्थानांतरित किया गया था। वर्तमान में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय चार कमरों में संचालित हो रहा है जिसने करीब 120 बच्चे है।कक्षा 1 से 5 तक के बच्चे एक से दो कमरे में और कक्षा 6 से 8 तक के बच्चे भी एक से दो कमरे में किसी तरह बैठ कर पढ़ाई करते है ,जिन्हे बैठते में असुविधा होती है। साथ ही अध्यापकों को छोटे और बड़े बच्चों को एक साथ पढ़ाने में दिक्कत होती रहती है।और कम जगह में कक्षा संचालित करने में असुविधा होती है। परिषदीय विद्यालय कलकली बहरा (द्वितीय) में 78 बच्चे और उच्च प्राथमिक में 42 बच्चे पढ़ते है,दोनो वर्गों के लिए एक रसोई घर में मिड डे मिल का भोजन अलग अलग रसोइयों द्वारा बनाया जाता है जिन्हें बनाने में असुविधा होती है।विद्यालय में पढ़ रहे बच्चो सहित कांशी राम आवास में निवास कर रहे अभिभावकों ने शासन प्रशासन से जर्जर भवन को ढहाकर नए भवन निर्माण की मांग की है ताकि शासन के द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के तहत6-14 साल के बच्चों को मुफ़्त और अनिवार्य शिक्षा मिलने में कोई असुविधा न हो।एक साथ कम जगह में दोनो विद्यालयों के संचालन से बच्चों को बैठने पढ़ने आदि में असुविधा होती है।
खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र मौर्या ने सेलफोन पर बताया कि प्राथमिक विद्यालय जर्जर अवस्था में है ,पुनर्निर्माण हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पत्राचार निरंतर किया जा रहा है।विद्यालय निर्माण के लिए केंद्र सरकार या नगर पंचायत से बजट आवंटन होने है,बजट आवंटन में समय लगेगा।सभी बच्चे सुरक्षित उच्च प्राथमिक विद्यालय में पढ़ रहे है। जिसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी जा चुकी है ।