बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त) सड़क सुरक्षा से संदर्भित माह नवम्बर तक पूरे प्रदेश में यातायात सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है।इस दौरान सड़क पर वाहन चलाने तथा सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना आवश्यक है जो चालक वाहन चलाते समय लापरवाही बरत रहे है ऐसे वाहन चालकों का पुलिस ने ई चालान करना शुरू कर दिया है।इसी क्रम में बीजपुर पुलिस ने एक नवम्बर से नौ नवम्बर शनिवार तक कुल 120 दुपहिया तथा चार पहिया वाहनों का ई चालान कर सड़क सुरक्षा नियमों का पाठ पढाया।प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा के नेतृत्व में गठित टीम में उपनिरीक्षक श्रवण कुमार यादव मय हमराह पुलिस जवानों संग विभिन्न चट्टी चौराहे बाजार और सड़क पर फर्राटा भर रहे बाइक कार मैजिक सहित अन्य वाहनों का चालान काटा।पुलिस के इस अभियान से वाहन चालकों में खलबली मची रही तो राजस्व खजाने में ई चालान के माध्यम से लाखों रुपये राजस्व शुल्क जमा कराया जाएगा। इस बाबत एसएचओ अखिलेश मिश्रा ने बताया कि वाहन चलाते समय नियमों का उलंघन करने वालों के खिलाफ यह सघन अभियान 30 नवम्बर तक जारी रहेगा।

Author: Pramod Gupta
Hello