October 16, 2025 2:06 am

तालमेल की बदौलत घर बैठे वेतन उठाने वाले भगोड़े टीचरों की खुली पोल एसडीएम के निरीक्षण से मचा हड़कंप

बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त)म्योरपुर शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत कई परिषदीय विद्यालयों में शुक्रवार को एसडीएम दुद्धी निखिल यादव ने औचक निरीक्षण कर हड़कम्प मचा दिया।इस दौरान कहीं ताला लटकता मिला तो कहीं शिक्षक नदारद पाए गए इंजानी कम्पोजिट विद्यालय में कापी किताबों का रखरखाव खराब मिला तो एक विद्यालय में दरी बिछाकर पठन-पाठन पाया गया जीसको लेकर एसडीएम ने गहरी नाराजगी जताई और चेतावनी दी कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नही किया जाएगा।बीएसए और एबीएसए को संबंधित शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश जारी कर दिया। इस दौरान कई शिक्षकों की उपस्थिति पंजिका में कई दिनों से हस्ताक्षर नदारत पाए गए। एसडीएम दुद्धी ने शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर में शुक्रवार को कुल नौ परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया प्राथमिक विद्यालय नेमना बंद पाया गया वहीं इंजानी नवाटोला नधिरा धरतीडाड़ सहित अन्य विद्यालयों में शिक्षक नदारद पाए गए।एक विद्यालय के शिक्षक को किसी कार्यक्रम में जाने की जानकारी मिली शेष विद्यालयो में बगैर किसी सूचना के शिक्षक नदारद मिले तो कई शिक्षक ऐसे भी पाए गए जिनका कई दिनों तक उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर ही नहीं हुआ था।कहीं फर्श पर बिखरी किताबें मिली तो कहीं दरी पर बैठे बच्चे पढ़ते पाए गए।कंपोजिट विद्यालय इंजानी में फर्श पर बिखरी किताबों का नजारा देख एसडीएम निखिल यादव भौंचक रह गए। इसके बारे मे जानकारी मांगने पर बिहारीलाल शिक्षक द्वारा किताबों के रख रखाव की जिम्मेदारी संभालने की जानकारी दी गई लेकिन शिक्षण कार्य के समय में बिहारीलाल हैं कहां इसका कोई जवाब मौके पर नहीं मिल सका इसी तरह एक विद्यालय में दरी पर बेतरतीब तरीके से बैठाए गए बच्चों का दृश्य भी दंग कर देने वाला पाया गया।एसडीएम निखिल यादव ने बताया कि मामले में बीएसए और एबीएसए को कड़ी कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया है। इंजानी में कापी-किताबों के रखरखाव को लेकर प्रधानाध्यापक और सम्बन्धित टीचरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए। बिद्यालयों से नदारद मिले शिक्षकों के खिलाफ भी कड़ा एक्शन लेने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्हों ने कहा कि बच्चों के भविष्य से कत्तई खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा और आगे भी औचक चेकिंग अभियान जारी रहेगा।दरअसल एसडीएम दुद्धि निखिल यादव बभनी निवासी एक सस्पेंड शिक्षक की जांच प्रक्रिया में नधिरा विद्यालय आये हुए थे इसी दौरान उन्हों ने परिषदीय स्कूलों की जाँच कर भगोड़े शिक्षकों में हड़कम्प मचा दिया।एसडीएम के औचक जाँच से शिक्षा विभाग से शिक्षकों और सम्बन्धितों के ताल मेल से घर बैठे बेतन उठाने वालों की पोल खुल गयी है।इस दौरान क्षेत्रीय लेखपाल सन्तोष यादव सहित तहसील के अन्य कर्मी मौजूद थे।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!