August 31, 2025 1:18 am

विभिन्न तालाबों व सरोवरों के तटों पर लोक आस्था के महापर्व का आयोजन,प्रशासनिक टीम करती रही भ्रमण

 

 दुद्धी- सोनभद्र(राकेश गुप्ता)लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा क्षेत्र में शांत व सौहार्दपूर्ण वातावरण में बड़े ही आस्था के साथ मनाई जा रही है। चार दिवसीय छठ पूजा के तृतीय दिन आज दोपहर बाद व्रती महिलाएं एवं पुरुष अपने परिवार के साथ तालाबों को प्रस्थान करने लगी परिजन सिर पर सूप व हाथों में गन्ना लिए तालाब व सरोवरों की तरफ व्रतधारियों के साथ प्रस्थान करने लगे।कुछ माताएं पैदल तो कुछ माताएं पूरे मार्ग जमीन में लेटकर कर दोनों हाथों से छठी मईया को नमन कर आशीर्वाद मांगते हुए छठ घाटों पर पहुंची।कुछ लोग बैंड बाजे के साथ तो कुछ छठ गीत गाते हुए तालाबों पर जाने लगें। तालाब पहुँच कर अपने बनाये वेदी पर सूप रख कर छठ माता का घ्यान लगाया। सूर्य अस्त होने से पूर्व माताओं ने तालाब में स्नान कर डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया।और फिर अपने वेदी स्थल पहुँच कर अपने अपने सूप पर घी की दीपक जलाई और छठ मैया का ध्यान लगा कर अपनी मन्नतों को मांगी। कुछ जगहों पर देर शाम के बाद माताएं अपने घरों को प्रस्थान करने लगी तो कुछ घाटों पर रुकी रही छठ के पर्व का आयोजन कस्बे के शिवाजी तालाब अमवार , जाबर ,खजुरी ,दिघुल धनौरा के कनहर ठेमा लकड़ा नदी सहित कैलाश कुंज द्वार, लौवा नदी तट व के अलावा अन्य स्थानों पर भी हुआ। हिन्दू धर्म की मान्यता के अनुसार जो माताएं जिनकी संतान नही है उनके द्वारा छठ का व्रत रखकर पूजन करने पर सूर्योदय की उपासना से संतान की प्राप्ती होती है।वही संतान दीर्घायु व परिवार में सुख समृद्धि आती है।इसी वजह से महिलाएं छठ पर्व को बड़े ही आस्था के साथ मनाती है।

# स्वच्छ व सुरक्षित वातावरण में हुआ छठ पूजा का आयोजन

दुद्धी-प्राचीन शिवाजी तालाब के घाटों पर साफ सफाई व रंगरोगन का कार्य नगर पंचायत द्वारा चकाचक करायी गयी थी। क्षतिग्रस्त आरसीसी रोड का भी जीर्णोद्धार कराया गया था। छठ पूजा के आयोजकों में जय बजरंग अखाड़ा कमेटी व सहयोगी कमेटी रामलीला कमेटी द्वारा पथप्रकाश की व्यवस्था ,पश्चिमी घाट पर टेंट ,पूजा पाठ के सामग्री जैसे लकड़ी ,आम का पोलों ,दातुन व दुग्ध की व्यवस्था करायी गयी थी। जिससे किसी भी व्रती महिलाओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।साथ ही सभी दुर्गापूजा समितियों व सामाजिक संघठनो ने इस त्योहार में पूर्ण सहयोग किया। इसके अलावा कई श्रद्धालुओं ने जगह जगह टेंट की व्यवस्था करायी थी।कई श्रद्धालुओं ने माताओं के सूप में पूजन सामग्री ,फल आदि चढ़ाया। पूजा के दौरान परिसर में लगे मेले में अराजकतत्वों पर नजर रखने के लिए जगह जगह वालेंटियर तैनात किए गए थे।पुलिस प्रशासन की तरफ से भी जगह जगह पुलिस बल तैनात थे। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर निखिल यादव पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप सिंह चंदेल प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन, कन्हैया लाल अग्रहरि, कमल कानू, दीपक शाह, आलोक अग्रहरि, अविनाश वाह वाह, पंकज जायसवाल,सभासद निरंजन कुमार, सुरेन्द्र गुप्ता, राकेश आजाद, रामपाल जौहरी, मनीष जायसवाल, भोलू जायसवाल, विपिन बिहारी, कृपा शंकर अग्रहरि, ग्राम प्रधान खजूरी मानिक चंद्र, जगत नारायण,सुभाष भारती,अभय जायसवाल,निरंजन जायसवाल,सहित क्षेत्र के ग्राम प्रधानों एवं ग्रामीणों ने जगह जगह व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी निभाई।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!