October 15, 2025 3:52 pm

कबाड़ चोर दीमक की तरह चाट रहें हैं परियोजना के कीमती कलपुर्जे

बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त) स्थानीय स्तर पर कबाड़ चोर दीमक की तरह चाट रहें हैं परियोजना के कीमती कलपुर्जे।बताया जाता है कि सुरक्षा जवानों को चकमा देकर रात के अंधेरे में प्लांट के अंदर से कीमती तामा पीतल बैरिंग पाइप सहित महंगे केविल को बाउंड्री से बाहर निकाल कर बाजार स्थित कुछ चिन्हित कबाड़ियों सहित दो बर्तन ब्यवसाइयों को बेच कर जल्द मालामाल होने का कारोबार संचालित करने में लगे हुए हैं।पुलिस प्रशासन के सख्ती के बावजूद थाना क्षेत्र के कस्बे में नित्य नई नई खुल रही कबाड़ की दुकाने एनटीपीसी परियोजना के लिए अभिशाप बनती जा रही हैं।स्वागत गेट से महज दो सौ मीटर की दूरी पर एक पखवाड़े पहले खुली नई कबाड़ दुकान पर प्लास्टिक टीना कबाड़ खरीदने का महज दिखावा हो रहा है।सूत्रों पर भरोसा करें तो नियम कानून को ताख पर रख कर क्षेत्र में संचालित आधा दर्जन से अधिक कबाड़ दुकानें क्षेत्र में हो रही छोटी बडी चोरियों में नाशूर बने हैं।बताया तो यहाँ तक जाता है कि धंधेबाज कबाड़ चोर संचालित तथाकथित कुछ दुकानों पर कब कैसे और कहां से कौन आइटम चोरी करना है इसकी ट्रेनिंग भी लेते है इसके बाद लाखों के कीमती समान को टुकड़ों में गैस कटर से काट कर कौड़ियों के भाव इन्ही कबाड़ ब्यवसाइयो को बेच देते हैं।सरकारी समान की चोरी में अक्सर अधिकारी कर्मचारी पंगा लेने से कतराते हैं और पुलिस में केश दर्ज कराने से परहेज करते है इसी का लाभ लेकर आयेदिन होने वाली चोरी में इजाफा हो रहा है जिसके कारण नमामि गंगे परियोजना हो अथवा यूपीपीसीएल के तार पोल उपकरण या प्लांट के कीमती पार्ट की चोरी का धंधा हो बेख़ौफ़ फलफूल रहा है। उधर प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा ने कहा कि हमने थाना क्षेत्र के कबाड़ियों को चिट्ठी भेजी है अगर कोई कबाड़ी सरकारी समान अथवा संदेह का सामान खरीदता है तो बेचने वाले का फोटो आधार कार्ड फोन नम्बर सहित उसका पूरा डाटा ब्यवसाई रखेगा और तब तक वह समान नही बेचेगा जब तक पुलिस उसकी जांच न कर लें।अन्यथा ऐसे कबाड़ चोरों और दुकान संचालकों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी और उसकी दुकान भी भविष्य के लिए बन्द करा दी जाएगी।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!