बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त) योगी सरकार के सख्त आदेश के बाद भी दीपावली धनतेरस गोवर्धन पूजा छठपूजा पर 24 घण्टा ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति का निर्देश नधिरा उपकेंद्र से फिसड्डी रहा। वर्षो पूर्व लगाए गए सड़ियल उपकरण कर्मियों के ऊपर भारी पड़े जिसके कारण लाइनमैन से लेकर जेई तक को 24 घण्टा बिजली सप्लाई में पशीना आ गया।आयेदिन तार टूट कर गिरना ब्रेकर में खराबी ओवर करंट ओवरलोड़ ब्रेकडाउन शटडाउन सहित तरह तरह की तकनीकी बीमारी से कर्मी जूझते रहे बावजूद 24 घण्टा बिजली सप्लाई देने का रिकार्ड नही बना सके। शनिवार की शाम सुबह से शाम तक सप्लाई बाधित थी तो यही हाल शुक्रवार रात में भी था सुबह से ब्रेकर में आयी खराबी से कर्मी जूझते रहे।जानकारी के लिए अधिकारीयों को फोन किया गया लेकिन सभी के स्विच ऑफ मिले जिसके कारण सटीक जानकारी नही मिल पायी।बताया जाता है कि जलकल फीडर से सप्लाई दी जा रही है पिपरी से नधिरा तक आने वाली 33 केवीए पुरानी लाइन पखवाड़े भर से फाल्ट में है।

Author: Pramod Gupta
Hello