दुद्धी/सोनभद्र (राकेश गुप्ता) कनहर सिंचाई परियोजना डूब क्षेत्र के सुंदरी ग्राम के पूर्व प्रधान फणीश्वर जायसवाल के 90 वर्षीय पिता रामवृक्ष जायसवाल का आज पैतृक निवासी ग्राम सुंदरी में निधन हो गया।रामवृक्ष डूब क्षेत्र के गांव में करीब चालीस वर्षों से श्री रामलीला मंचन के दौरान व्यास की भूमिका निभाया करते थे।उनके पुत्र फणीश्वर जायसवाल ने बताया कि मेरे स्वर्गवासी पिता क्षेत्र में श्री रामलीला मंचन की शुरुआत कराए थे ,उन्होंने परियोजना के निर्माण कार्य में भी सहयोग किया था।

Author: Pramod Gupta
Post Views: 368