August 31, 2025 1:20 am

गंदगी से रहवासी बेहाल, कागजों पर लूटी जा रही वाहवाही

– काशीराम शहरी आवासीय कॉलोनी परिसर में व्याप्त गंदगी के लिए जिम्मेदार कौन ?

– नगर के काशीराम शहरी आवासीय कालोनी परिसर में व्याप्त गंदगी से रहवासियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि नाली व शौचालय के जमे गंदे पानी से होकर निकले पाइल लाइन नगर के काशीराम शहरी आवासीय कालोनी का हाल बेहाल

– गंदगी से निकला पाइप लाइन।

– शौचालक के जमे गंदे पानी से निकले पाइप लाइन से दूषित पानी पीकर बुझा रहे प्यास

– काशीराम कालोनी के लोग अपनी प्यास बुझा रहे हैं। इसके अलावा कालोनी परिसर में साफ- सफाई के अभाव में चहुंओर गंदगी का अंबार लगा पड़ा है।

– बतादें कि सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को नगर पालिका रावर्ट्सगंज सहित सभी नगर निकायों में आयोजित होने वाले जनसुनवाई दिवस में साफ- सफाई, पेयजल व मार्ग प्रकाश से संबंधित प्राप्त सभी शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराने का एक तरफ नपा के अधिशासी अधिकारी विजय कुमार यादव द्वारा दावा किया जा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ नगर पालिका रावर्ट्सगंज क्षेत्र के अधिकांश वार्डों में व्याप्त गंदगी से रहवासियों का जीना हराम है। ऐसे में जब जिला मुख्यालय के प्रमुख शहर सोनभद्र नगर का यह हाल है तो नगर निकायों में साफ- सफाई

प्राप्त सभी शिकायतों का हुआ निस्तारण

सोनभद्र। नगर निकायों में सोमवार को आयोजित जनसुनवाई दिवस में रहवासियों की समस्याएं सुनी गई। नपा कार्यालय पर ईओ विजय कुमार यादव ने रहवासियों की समस्याएं सुनी। उन्होंने बताया कि नगर पालिका परिषद सोनभद्र में छह, नगर पंचायत घोरावल में एक, नगर पंचायत चुर्क घुर्मा में दो, नगर पंचायत चोपन में तीन, नगर पंचायत ओबरा में दो, नगर पंचायत पिपरी में दो, नगर पंचायत दुद्धी में दो, नगर पंचायत डाला बाजार में एक, नगर पंचायत अनपरा में दो शिकायती पत्र प्राप्त हुए। जिनमें मुख्य रूप से साफ-सफाई, पेयजल व मार्ग प्रकाश से संबंधित सभी प्रकरणों को तत्काल निस्तारण करा दिया गया।

मार्ग प्रकाश आदि की कैसी व्यवस्था होगी, यह हर समझदार बखूबी समझ सकता है। नगर के काशीराम शहरी आवासीय कालोनी की बात करें तो यहां साफ-सफाई के अभाव में चहुंओर गंदगी का अंबार लगा पड़ा है। नालियां जाम होने से मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। वहीं नाली व शौचालय के गंदे पानी से होकर निकले पाइप लाइन से आने वाले पानी को पीकर रहवासी अपनी प्यास बुझा रहे हैं। बतादें कि इसी तरह नगर के तमाम वार्डों में भी व्याप्त गंदगी व क्षतिग्रस्त सड़क को लेकर रहवासी खासे परेशान हैं, बावजूद इसके जनहित की इन समस्याओं को दरकीनार कर नपा के अधिकारी सिर्फ कागजी कोरमपूर्ति करके बाहबाही लूट रहे हैं। रहवासियों ने जिलाधिकारी से इस पर हस्तक्षेप करने की गुहार लगायी है। उधर इस संबंध में नपा के ईओ विजय कुमार यादव को फोन कर उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया, लेकिन शायद उन्होंने फोन रीसिव करना जरूरी नहीं समझा। लिहाजा ईओ का पक्ष नहीं लिया जा सका।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!