दुद्धी/सोनभद्र(राकेश गुप्ता)बुधवार की शाम प्राचीन शिव मंदिर सेवा समिति के तत्वाधान में आगामी छठ पूजा त्यौहार के मद्देनजर ग्राम प्रधान मानिक चंद्र “मुन्ना” की अध्यक्षता में प्राचीन शिव मंदिर में बैठक आयोजित की गई।इस दौरान शिव मंदिर के रंगरोगन एवं घाट की साफसफाई और मंदिर के सामने बह रहे नाली के पानी को रोकने पर चर्चा की गई।इस कार्यक्रम में प्रोजेक्टर के माध्यम से चलचित्र के आयोजन पर सहमति बनी।छठ पर्व की अध्यक्षता के लिए विवेक गुप्ता कोषाध्यक्ष पवन कुमार(एड)महामंत्री/सचिव नंदलाल ऋषि कानूनी सलाहकार प्रमोद कुमार( एड) प्रचार प्रसार मंत्री आशीष गुप्ता को दी गई।बैठक में मनीष गुप्ता ,राकेश गुप्ता सुभाष गुप्ता अवध बिहारी ,रामेश्वर गुप्ता ,रविन्द्र गुप्ता अनिल गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।

Author: Pramod Gupta
Post Views: 338