October 15, 2025 12:08 pm

विंढ़मगंज रेलवे स्टेशन क्षेत्र की जनता के लिए खुशखबरी

सुमन गुप्ता (विंढ़मगंज)

विंढ़मगंज (सोनभद्र) स्थानीय विंढ़मगंज रेलवे स्टेशन पर पटना सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 13349/13350 का विन्ढमगंज मे ठहराव किया जाएगा। ट्रेन के ठहराव विन्ढमगंज क्षेत्र की जनता व रेल रोको संघर्ष समिति के द्वारा लगातार मांग की जा रही थी उक्त ट्रेन कोविड 19 के दौरान से ही बंद की गई थी इस संबंध मे माननीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी से पत्राचार के माध्यम से सांसद पकौड़ी लाल कोल पलामू झारखंड सांसद बीडी राम रेलवे बोर्ड के जॉइंट सेक्रेटरी एस के गौतम जी तथा भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक और पूर्व मंत्री भानु प्रसाद शाहि तथा एसके गौतम जी के द्वारा व्यक्तिगत मुलाकात क्रमांक किया गया था उक्त ट्रेन के ठहराव हेतु रेलवे बोर्ड द्वारा अधिसूचना जारी कर दिया गया है और बहुत जल्द तिथि निर्धारित कर विन्ढमगंज रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम आयोजित कर पटना सिंगरौली एक्सप्रेस का विधिवत ठहराव सोनभद्र सांसद/ पलामू सांसद के द्वारा शुभारंभ किया जाएगा और ट्रेन का विन्ढमगंज रेलवे स्टेशन पर ठहराव होने से यात्री का आवागमन में सहूलियत होगी।
इसके लिए सोनभद्र सांसद और पलामू के सांसद द्वारा अपने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी एवं माननीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के प्रति अपनी ओर से एवं सोनभद्र संसदीय क्षेत्र तथा पलामू संसदीय क्षेत्र की समस्त जनता के ओर से धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया वही रेल रुको संघर्ष समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र सिंह एडवोकेट तथा अजय गुप्ता, ओम रावत,सुरेंद्र पासवान, संजय गुप्ता, किशु सिंह,नंद गोपाल यादव, भगवान विश्वकर्मा, संतोष कुशवाहा, विकलेश भारती, राजू बाबा, सुजीत यादव, विजय गौड़ इत्यादि कर्मठ लोगों ने माननीय सांसद महोदय तथा रेल मंत्री तथा क्षेत्र के लोगों ने आभार प्रकट किया।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!