बीजपुर/सोनभद्र/(विनोद गुप्त)नधिरा सबस्टेशन से पोषित ग्रामीण अंचल में विधुत सप्लाई आज सोमवार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बन्द रहेगी। इस लिए सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक उपकेंद्र के सभी फीडर मसलन बकरिहवा महुअरिया म्योरपुर किरबिल आदि से सम्बंधित गाँवों की बिजली सप्लाई बन्द रहेगी।उक्त आशय की जानकारी देते हुए उपखण्ड अधिकारी म्योरपुर शिवम गुप्ता ने बताया कि आगामी दीपावली छठ पर्व पर शासनादेश के अनुसार 24 घण्टा बिजली सप्लाई में कोई बाधा अथवा कठिनाई उतपन्न न हो इस लिए उपकरण मेंटिनेंस पेड़ छटाई टेस्टिंग मरम्मत रखरखाव आदि के कार्य कराए जाएंगे।इस दौरान उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए बिजली बितरण निगम खेद प्रकट करते हुए सभी सम्मानित ग्राहकों से सहयोग की अपेक्षा रखता है।

Author: Pramod Gupta
Post Views: 468