विनोद गुप्ता (बीजपुर)
बीजपुर(सोनभद्र) यूपीपीसीएल उपखंड कार्यालय म्योरपुर बिजली कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार एक करोड़ 90 लाख रुपये की वसूली कर सरकार के राजस्व खाते में जमा कराया गया। उक्त आशय की जानकारी देते हुए अवर अभियंता महेश कुमार ने बताया कि सरकार के योजना का उपभोक्ताओं को लाभ देते हुए बिजली बिल पर लगे सरचार्ज और ब्याज माफी के बाद 8 नवम्बर से 15 जनवरी तक लगभग एक करोड़ 90 लाख रुपये कैम्प लगा कर वसूली करते हुए राजस्व खाते में जमा कराया गया है। जेई महेश कुमार ने बताया कि बिल जमा करने के लिए गाँवों में उपभोक्ताओं को जागरूक किया गया बताया गया कि बकाया बिजली बिल जमा कर के ही बिजली उपयोग करें। कहा कि म्योरपुर उपखंड का क्षेत्र फल जंगल पहाड़ नदी नाले से घिरा है गाँवो में घर मकान दूर दूर बने हैं फिर भी बिजली बिभाग के कर्मियों का भरपूर सहयोग मिला और गाँवो में कैम्प लगा कर उपभोक्ताओं से बकाया बिजली बिल जमा कर काफी संख्या में लोग लाभान्वित हुए हैं। कहा कि 15 जनवरी छूट की अंतिम तिथि थी अगर सरकार आगे योजना को और बढ़ाती है तो अभियान जारी रहेगा अभी तक वसूली में पीपरी डिवीजन में म्योरपुर उपखंड अव्वल रहा है।

Author: Pramod Gupta
Hello