August 31, 2025 11:49 am

कांग्रेसियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को किया याद।

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश के क्रम में गांधी जयंती के अवसर पर बुधवार को शहर कांग्रेस कमेटी सोनभद्र के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पीसीसी सदस्य बेबी सिंह, शहर उपाध्यक्ष इंजीनियर शिवप्रसाद यादव एवं एडवोकेट आशीष कुमार शुक्ला के संयुक्त नेतृत्व में शहर अध्यक्ष राजीव कुमार त्रिपाठी के निर्देश पर नगर के सिविल लाइन रोड से प्रभात फेरी निकालकर महात्मा गांधी अमर रहे जय जवान जय किसान का नारा देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और मंचूरियन दिन पासी अमर रहे के नारे के साथ परिभ्रमण करते हुए नगर पालिका परिषद के कार्यालय स्थित गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें शत-शत नमन किया गया और रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीताराम का भजन करके गांधी जी की जयंती मनाई गई। तत्पश्चात भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री एवं महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी समाज सुधारक स्वर्गीय मंसूरिया दिन पासी के जयंती पर उन्हें भी याद किया गया वेवी सिंह जी ने कहा कि भारत में महात्मा गांधी के आदर्श पर चलते हुए हम सत्य और अहिंसा के मार्ग से भारत की संप्रभुता और संविधान रक्षा के प्रति संकल्पित है। इंजीनियर शिव प्रसाद यादव ने कहा कि गांधी के ग्राम स्वराज के विचार से प्रभावित होकर लाल बहादुर शास्त्री ने भारत के किसानों और जवानों के लिए ” जय जवान जय किसान” का जो नारा दिया उससे आज हमारा भारत सशक्त एवं मजबूत हुआ है। एडवोकेट आशीष कुमार शुक्ला ने कहा कि महान समाज सुधारक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मंसूरियादीन पासी जी ने देश में दलितों की आवाज उठाते हुए समाज के मुख्य भूमिका से जोड़ने का जो कार्य किया उसे एक भाईचारा की मिसाल आज भी देखने को मिल रही है। सभी कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि देकर सभी को नमन किया और उनके विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया । प्रभात फेरी में बेबी सिंह, एडवोकेट आशीष शुक्ला, इंजीनियर शिवप्रसाद यादव, प्रदीप कुमार चौबे, प्रांजल श्रीवास्तव,शंकर लाल भारती, देवेंद्र शर्मा, रिचर्ड डेविड रेखा सिंह, अजीत बियार, लाल बहादुर वर्मा, सुधाकर चमार शहर सेवादल के अध्यक्ष शैलेंद्र चतुर्वेदी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के शहर अध्यक्ष मोहम्मद सद्दाम ,निर्मला भारती,सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!