दुद्धी/सोनभद्र(राकेश गुप्ता) सोमवार को विद्युत विभाग के प्रवर्तन दल (विजलेंस टीम) ने गांव में दस्तक दी जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत चोरी करने वालो हड़कंप मच गया।टीम के के द्वारा 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र से निर्गत पोषक दुद्धी फीडर के टेढ़ा, निमियाड़ीह ,बघाडू, दिघुल व खजूरी आदि गांव में उपखंड अधिकारी तीर्थराज व अवर अभियंता बाबू नंदन की अगुवाई में विद्युत चेकिंग अभियान चलाया ।इस दौरान करीब 15 लोगो के यहां चेकिंग की गई जिसने 8 लोगो के ऊपर विद्युत चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई।टीम के साथ एसएसओ रामप्रकाश गुप्ता, लाइनमैन भोला सिंह ,आले मुहम्मद ,अशोक, यारो सिंह श्याम दासविजलेंस टीम के अवर अभियंता विनोद कुमार,उपनिरीक्षक तनवीर अहमद खान दीवान ताड़केश्वर आदि उपस्थित रहे।

Author: Pramod Gupta
Post Views: 761