दुद्धी/सोनभद्र(राकेश गुप्ता)आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनान्तर्गत आयुष्मान पखवाड़ा का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम के दौरान आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी एसके जायसवाल ने अतिथियों को बताया कि आज ही के दिन 2018 में आयुष्मान योजना की शुरुवात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची में किया था।इस योजनान्तर्गत लाभार्थियों को एक वर्ष में 5 लाख का निःशुल्क ईलाज निजी अस्पतालों में किया जाता है।जिले में करीब साढ़े आठ लाख पात्र लोगो को इस योजना का लाभ मिल रहा है।
लाल राशन कार्ड सभी,70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लाल राशन कार्ड धारकों का शीघ्र ही इस योजना का लाभ मिलेगा। दुद्धी ब्लाक क्षेत्र में 60 वर्ष से अधिक उम्र के करीब 9000 लोगो का और पात्र लाभार्थी 6 या उससे अधिक परिवार की संख्या वाले सफेद राशन कार्ड धारकों के कुल करीब 35 000 आयुष्मान कार्ड बन चुके है। चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर शाह आलम ने बताया कि पात्र लाभार्थी हॉस्पिटल के कमरा नंबर 7 में ऑफिस टाइम आ कर निःशुल्क कार्ड बनवा सकते है।
कार्यक्रम के दौरान 20 लाभार्थियों को मुख्य अतिथि के द्वारा आयुष्मान कार्ड वितरित किया गया।साथ ही करीब 70 कार्ड बनाए गए।कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि श्री गुप्ता ने कहा कि वर्तमान में आयुष्मान योजना से गरीब किसान दलित पिछड़े सभी को निशुल्क ईलाज का लाभ मिल रहा है,जो प्रधानमंत्री एवम मुख्यमंत्री की देन है ।पूर्व की सरकारों में गंभीर बीमारियों के वजह से ईलाज के आभाव में जान चली जाती थी लेकिन अब इस तरह की बीमारियों में सीधे 5 लाख रुपए का फ्री इलाज हो रहा है जिससे जरूरतमंदो को बड़ी राहत है।कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथियों ने भी संबोधन किया।
इस दौरान एसटी/एससी आयोग के प्रदेश उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार,पूर्व विधायक प्रत्याशी श्रवण सिंह,चेयरमैन कमलेश मोहन,दिलीप पांडेय,सुमित सोनी,मनीष कुमार,प्रेम नारायण, डॉक्टर राजेश सिंह डॉक्टर संजय गुप्ता,डॉक्टर मिथलेश कुमार,डॉक्टर गौरव सिंह,डॉक्टर एसके गुप्ता, एलटी सीताराम ,राकेश तिवारी खंड कार्यक्रम प्रबंधक संदीप सिंह शारदा खरवार,मीरा सिंह,अजय चंद्रवंशी,पियूष कसेरा
सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और लाभार्थी उपस्थित रहे।आयोजन के दौरान काफी संख्या में मरीजों का ईलाज भी किया गया।
