सोनभद्र/ राबर्टसगंज मंगलवार को दो अज्ञात बाइक सवार ने अंबेडकर नगर निवासी सुदामा देवी पत्नी लल्लू प्रसाद गुप्ता सांय को अपने घर के दरवाजे पर बैठी थी तभी गले में पहने हुए सोने की चैन को दो अज्ञात चोर बाइक से आये और गले में से चैन छीन कर भाग गये इस तरह से नगर मे खुलेआम चैन छीनैती से महिलाएं असहज है जिस तरिके से चोरो ने रावर्टसगंज नगर कस्बे मे घर के दरवाजे पर बैठी महिला से छैन छिनैती हुई है पुलिस प्रशासन के लिए चोरों ने एक चुनौती दी है नए पुलिस अधीक्षक के आने के बाद चोरों ने पुलिस अधीक्षक को चैन की छिनेती करके नए पुलिस अधीक्षक को चैलेंज किया है पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जाच मे जुटगई है पुलिस का दावा है की जल्द से जल्द चैन लुटेरों का पर्दाफास कर अपराधी को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा

Author: Pramod Gupta
Post Views: 926