(रामगढ सोनभद्र इंन्द्रेश गुप्ता) रामपुर वरकोनियां थाना क्षेत्र अंन्तर्गत मऊ कलां मे सोरही आठ वर्षीय बीलिका को सर्प ने काट लिया जिससे उसकी मौत हो गई जानकारी के अनुसार वैष्णवी श्रीवास्तव पुत्री धर्मेंद्र श्रीवास्तव उम्र करीब 8 वर्ष निवासी ग्राम मऊ कला थाना-रामपुर बरकोनिया, जनपद-सोनभद्र अपने घर पर सोई हुई थी की सांप ने काट लिया जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिए निकट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चतरा (तियारा ) थाना क्षेत्र पन्नूगंज लाया गया जहां डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया गया सूचना पर पहुंची रामपुर बरकोनिया पुलिस द्वारा मृतका वैष्णवी के शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल मर्चरी हाउस लोढ़ी सोनभद्र भेजा गया पीएम हो जाने के बाद परिजनों द्वारा मृतका के शव को चोपन स्थित सोन नदी घाट पर प्रवाहित कर दिया गया
