August 31, 2025 11:47 am

जिलाधिकारी एवम पुलिस अधीक्षक ने फरियादियों की सुनी समस्याएं, अनुपस्थित 7 अधिकारियों को नोटिस

दुद्धी/ सोनभद्र (राकेश गुप्ता) सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन शासन की मन्शा के अनुरूप शनिवार को दुद्धी तहसील सभागार में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी बी0 एन0 सिंह ने की इस दौरान जिलाधिकारी बी0 एन0 सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को सुना और गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रकरणों का समाधान सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस के मौके पर विभागीय कार्मिकों की टीम द्वारा किया जायेगा और जो मामले एक या दो दिन के अन्दर निस्तारित नहीं होंगे, उनका निस्तारण उच्च स्तरीय अधिकारी द्वारा मौके पर जाकर निस्तारित किया जायेगा। इस मौके पर तहसील दुद्धी में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर जिला कृषि अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, उपायुक्त स्वरोजगार, जिला उद्यान अधिकारी, अधिशासी अभियंता (जल निगम ग्रामीण) सोनभद्र द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस दुद्धी में प्रतिभाग नहीं किया गया है,जिससे तहसील में आने वाले फरियादियों/शिकायतकर्ताओं के समस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से किए जाने में कठिनाई उत्पन्न हुई है, शासन के महत्वपूर्ण कार्य संपूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित रहना सरकारी कार्यों के प्रति उदासीनता का द्योतक है और शासन के मंशा के अनुरूप कार्य करने में लापरवाही प्रदर्शित करता है। जिस कारण अनुपस्थित अधिकारियों को जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि अनुपस्थित अधिकारियों को तीन दिवस में स्पष्टीकरण जिलाधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। स्पष्टीकरण संतोषजनक प्राप्त न होने की स्थिति में एक दिवस के वेतन भुगतान पर रोक लगाने के कार्यवायी करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी प्रकार से जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जमीन सम्बन्धी प्रकरणों के निस्तारण के लिए सम्बन्धित राजस्व विभाग व पुलिस विभाग के कार्मिकों को निर्देशित करते हुए कहा कि विवादित जमीन वाले स्थल पर जाकर संयुक्त रूप से जाॅच किया जाये, इसके बाद कार्यवाही करते हुए पीड़ित को न्याय दिलाया जाये। समाधान दिवस में 42 शिकायतें सुनते हुए मौके पर ही 02 मामलें निस्तारित किये गये। बाकी 40 प्रकरणों को समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया है। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान,मुख्य चिकित्सा अधिकारी अश्वनी कुमार, उपनिदेशक कृषि, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह उपजिलाधिकारी सुरेश राय तहसीलदार ज्ञानेंद्र यादव ,सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर शाह आलम,एसडीओ विद्युत तीर्थराज सहित और संबंधित गण उपस्थित रहे।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!