August 31, 2025 11:47 am

सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए फरियादी का पैर फिसला,पुलिस ने दिखाई दरियादिली

दुद्धी/ सोनभद्र (राकेश गुप्ता) सम्पूर्ण समाधान दिवस में शनिवार को जिलाधिकारी के आने की जानकारी मिलने पर तेज बारिश में भीगते भागते कोतवाली क्षेत्र के गोहडा ग्राम से एक व्यक्ति अपने भाई के साथ तहसील परिसर में बाईक खड़ा करके जैसे ही कैंटीन की सीढ़ियों से चढ़ने लगा पैर फिसल गया और फरियादी गिर गया पहले से मौजूद भाई ने उठाने की कोशिश की लेकिन कमर में ज्यादा चोट लगने से उठना मुनासिफ नही था और दर्द से व्यक्ति रोने लगा। इस बीच वहा से गुजर रहे कोतवाली के उपनिरीक्षक तेज बहादुर राय की नजर जहेंद्र नाथ पुत्र स्वर्गीय बाल देव निवासी ग्राम गोहड़ा की कराहने की आवाज सुनाई दी तो उन्होंने कराहने का कारण पूछा तो पता चला कमर में ज्यादा चोट लगी है। उन्होंने फौरन 108 नंबर डायल कराया इस बीच एंबुलेंस के देरी होने की आहट से उन्होंने से साथी दरोगा मिट्ठू राम की मदद से टेंपू के लिए कोतवाली के आरक्षी को लाने को कहा इस दौरान कस्बा इंचार्ज संजीव रॉय,अप निरीक्षक तेज बहादुर राय उपनिरीक्षक मिट्ठू राम आदि ने जहेंद्र नाथ को उठाकर टेंपू पर लेटाया और दुद्धी सीएचसी भेजा।इस दौरान तहसील दिवस में उपस्थित सीएचसी के अधीक्षक डॉक्टर शाह आलम को भी इसकी सूचना दी गई ।जहेंद्र नाथ ने बताया कि खेती से संबंधित शिकायत ले कर समाधान दिवस में आए थे लेकिन डीएम साहब से नही मिल पाए।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!