सोनभद्र। मिशन शक्ति और उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेशों के अनुपालन तथा यातायात माह के तहत यातायात प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस टीम ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए काली फिल्म 02, गलत नंबर प्लेट 20, स्टंटबाजी 01, ड्रिंक एंड ड्राइव 02 सहित अन्य धाराओं जैसे बिना हेलमेट, तीन सवारी, मॉडिफाइड साइलेंसर, हूटर, सीट बेल्ट, बिना नंबर प्लेट, प्रेशर हॉर्न आदि में कुल 1115 चालान किए। कुल मिलाकर अभियान के दौरान 1140 चालान किए गए तथा 01 वाहन सीज़ किया गया। साथ ही यातायात पुलिस द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में ऑटो चालकों, ट्रक चालकों व आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान पंपलेट वितरित कर लोगों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की गई।
Author: Pramod Gupta
Hello









