सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना चोपन पुलिस ने मंत्री स्कॉर्ट वाहन विवाद मामले में वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। थाना चोपन क्षेत्रान्तर्गत हाल ही में राज्य मंत्री संजीव गौड़ के स्कॉर्ट वाहन और एक स्विफ्ट डिज़ायर कार के बीच ओवरटेक को लेकर विवाद हुआ था। इस वाद-विवाद के दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मामला गंभीर हो गया था। इस संबंध में थाना चोपन पर मु0अ0सं0-393/2025, धारा 281, 126(2), 352, 351(3), 131, 109(1) बी.एन.एस. व 7 CLA ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था।शुभम सोनी पुत्र भगवानदास सोनी निवासी कस्बा दुद्धी थाना दुद्धी, पंकज अग्रहरी पुत्र ओमप्रकाश अग्रहरी निवासी कस्बा दुद्धी, थाना दुद्धी, दोनों अभियुक्तों को आज दिनांक 04 नवम्बर 2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह थाना चोपन, उ0नि0 शिवानन्द राय थाना चोपन, हे0का0 अजय सिंह यादव थाना चोपन
Author: Pramod Gupta
Hello









