सोनभद्र। कोन (मुन्ना लाल जायसवाल) विकास खंड कोन के अंतर्गत ग्राम पंचायत कचनरवा में ग्रामीणों ने पेयजल संकट को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि हर घर नल योजना के तहत किए गए कार्य कागजों पर तो पूरे दिखा दिए गए हैं, परंतु धरातल पर स्थिति बिल्कुल विपरीत है। कई महीनों से नलों से एक बूंद पानी नहीं आ रहा, जिससे लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने कार्यदायी संस्था पर घटिया और मनमानी पूर्ण कार्य करने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि पाइपलाइन की गहराई और गुणवत्ता मानक के अनुरूप नहीं है। हल्की बारिश में ही जगह- जगह पाइपलाइन ध्वस्त हो रही है। वहीं सोन नदी में बने इंटेक पॉइंट की स्थिति भी चिंताजनक बताई जा रही है। नदी की धारा बदलने से गर्मी के दिनों में जलापूर्ति पूरी तरह बाधित होने की आशंका जताई जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि आधार कार्ड के आधार पर कनेक्शन तो दे दिए गए, लेकिन कई महीनों से नलों में पानी नहीं आया। केवल महीने में एक-दो दिन सड़क किनारे कुछ मिनटों के लिए पानी छोड़ा जाता है और फिर फर्जी वीडियो बनाकर योजना को सफल दिखाने का प्रयास किया जाता है। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि हर घर नल योजना हमारे लिए अभिशाप बन गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बड़ाप, बागेसोती, सिंगा, डुबवा, धौरवादामर, सेमरवादामर, गोबरदाहा, डीलवाहा, शिवाखाड़ी, धीचोरवा, बिछमरवा, केवाल, खरौंधी, चांचीकला, नकतवार सहित कई गांवों में अब तक जलापूर्ति शुरू नहीं हो पाई है। यहां तक कि टंकी से सटा गाँव बड़ाप भी सूखा पड़ा है, जहाँ ग्रामीण कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं।प्रदर्शन का नेतृत्व वरिष्ठ समाजसेवी बिहारी प्रसाद यादव ने किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आज भी लोग नदी-नाले का दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। जहाँ कनेक्शन हैं, वहाँ भी महीनों से पानी नहीं मिल रहा। ग्रामीणों ने बताया कि योजना के तहत बनी पानी की टंकियाँ मात्र शोपीस बनकर रह गई हैं। कार्यदायी संस्था ने कागजों पर कार्य पूर्ण दिखा दिया है, जबकि कई गांवों में आज तक कनेक्शन तक नहीं दिए गए।प्रदर्शन में बिहारी प्रसाद यादव, जोखन प्रसाद, राजेंद्र, संजय, विजय, प्रमोद, मुन्ना, सतेंद्र और उदय सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से हस्तक्षेप कर शुद्ध पेयजल आपूर्ति बहाल कराने और कार्यदायी संस्था के विरुद्ध जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। इस संबंध में जल निगम के अधिशासी अभियंता अनिल कुमार ने बताया कि जलापूर्ति व्यवस्था में सुधार के लिए कार्य किया जा रहा है, शीघ्र ही पानी की आपूर्ति बहाल करा दी जाएगी।
Author: Pramod Gupta
Hello









