सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने झपट्टामारी की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो एंड्रॉइड मोबाइल फोन बरामद किए हैं। दिनांक 12 जून 2025 को ग्राम कुतुलुपुर निवासी युगल किशोर की पुत्री जब मधुपुर बाजार से घर लौट रही थी, तभी ग्राम बट के पास अज्ञात व्यक्तियों ने झपट्टा मारकर उसका मोबाइल फोन छीन लिया था। इस संबंध में थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0 1089/2025 धारा 304(2) बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। आज दिनांक 04 नवम्बर 2025 को मुखबिर की सूचना पर थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने रेलवे स्टेशन रोड, रॉबर्ट्सगंज से दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। सचिन चौहान पुत्र इन्द्रेश चौहान उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम भरतपुरा थाना धनघटा, जनपद संत कबीरनगर। संजय चौहान पुत्र इन्द्रेश चौहान उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम भरतपुरा थाना धनघटा जनपद संत कबीरनगर। पुलिस ने इनके कब्जे से झपट्टामारी में प्रयुक्त दो एंड्रॉइड मोबाइल फोन बरामद किए। अभियुक्तों ने बताया कि वे टाइल्स का कार्य करते हैं और विभिन्न जनपदों में घूम-घूमकर काम करते हैं। करीब 5–6 माह पूर्व रॉबर्ट्सगंज में कार्य के दौरान उन्होंने एक साइकिल सवार लड़की से मोबाइल झपट लिया था। घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल की बरामदगी हेतु पुलिस टीम को थाना धनघटा जनपद संत कबीरनगर रवाना किया गया है।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस उ0नि0 रविकान्त मिश्रा चौकी प्रभारी सुकृत, का0 सोमचन्द्र, का0 सोनू कुमार, चालक का0 सुधीर कुमार
Author: Pramod Gupta
Hello









