सोनभद्र (दुद्धी) दुद्धी की ऐतिहासिक धरोहर में सुमार शिवाजी तालाब बुधवार को आकाश की ताराओ की तरह जगमगाने जा रहा है। कार्यक्रम संयोजक अरुण कन्नौजिया (लेखपाल) ने बताया कि बुधवार को देव दीपावली/गंगा महोत्सव का आयोजन स्थानीय शिवाजी तालाब पर सायं 5:30 बजे से विविध कार्यक्रमों के साथ आयोजित होना है। जिसके मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन ,उपजिलाधिकारी निखिल यादव होंगे वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि तहसीलदार अंजनी गुप्ता होंगे। कार्यक्रम में मुख्य सहयोग दुद्धी के धार्मिक संगठन/राजस्व विभाग/लेखपाल संघ का है। उन्होंने क्षेत्र के अधिक से अधिक लोगों को आमंत्रित कर कार्यक्रम में गरिमामय उपस्थिति से आयोजन को सफल बनाने की गुजारिश की है।
Author: Pramod Gupta
Hello
Post Views: 240









