November 18, 2025 3:18 am

क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर कुमार मिश्रा ने सड़क सुरक्षा यातायात के तहत किए जागरुक

सोनभद्र /यातायात माह नवम्बर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा के द्वारा झंडी दिखाकर प्रारंभ की गई इसी के तहत ईको प्वाइंट, रॉबर्ट्सगंज पर सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु एक विशेष जागरूकता आयोजित किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर कुमार मिश्रा ने नागरिकों को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी और सभी से नियमों का कड़ाई से पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल पुलिस की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है। दोपहिया वाहन चालकों को हमेशा हेलमेट पहनने, चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने नशे की हालत में वाहन न चलाने तथा सड़क पार करते समय सावधानी बरतने की सख्त हिदायत दी श्री मिश्रा ने बताया कि थोड़ी सी लापरवाही भी जानलेवा साबित हो सकती है, इसलिए वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें और निर्धारित गति सीमा का पालन अवश्य करें। इस मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने भी लोगों को ट्रैफिक नियमों से संबंधित पम्पलेट बांटे और जागरूकता का संदेश दिया। कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों, विद्यार्थियों और वाहन चालकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। जनपद सोनभद्र पुलिस द्वारा आयोजित यह अभियान पूरे माह चलाया जाएगा, जिसका उद्देश्य लोगों में ट्रैफिक नियमों के प्रति अनुशासन और जागरूकता को बढ़ावा देना है

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!