सोनभद्र (दुद्धी) विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत डाला पीपर में कोटेदार द्वारा की जा रही अनियमितता से ग्रामीण परेशान है वही कोटेदार द्वारा विभागीय मिलीभगत में ग्रामीणों को कई महीनों से अनूठा लगाने के बाद भी राशन नहीं दिया गया। ग्राम पंचायत डाला पीपर में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि कोटेदार राजू चेरो द्वारा किसी ग्रामीण को 2 माह से तो किसी को 3 माह से राशन नही दिया गया। वही ग्रामीणों ने बताया कि हर महीने अंगूठा लगवा कर पर्ची देते हुए यह बताया जाता है कि राशन अभी नही आया है। आते ही आप को दे दिया जाएगा। ग्रामीण सरकार द्वारा उपलब्ध राशन के उम्मीद में राह देख रहे है। ऐसे सैकड़ो ग्रामीणों ने अपनी शिकायत जताई। पूर्व ग्राम प्रधान गिरदावल खरवार ने बताया कि कोटेदार द्वारा हमारा ही राशन अनूठा लगवा कर दो माह से नही दिया गया। शिकायत करने पर कोटेदार ने बताया कि जहां जाना है आप जाओ जब राशन सरकार द्वारा ही नही आया है तो आपको हम कहाँ से देंगे। इस सम्बंध में सप्लाई इंस्पेक्टर परवेज असलम ने बताया कि जानकारी नही है। राशन तो सभी कोटेदार को समयानुसार उपलब्ध हो जाता है। जांच कराता हु।
Author: Pramod Gupta
Hello









