सोनभद्र/बीजपुर(विनोद गुप्त)स्थानीय मोटर गैरेज के पास पंडाल में रविवार को भव्य कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय शिव महापुराण कथा का शुभारंभ हुआ।कथा 2 नवंबर से 10 नवंबर तक आयोजित हैं जिसमे सायं 4 बजे से 7बजे तक कथा व्यास आचार्य महामाया प्रसाद शास्त्री के श्रीमुख से होगा।रविवार को सैकड़ो भक्तो के साथ गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई कलश यात्रा की शुरुआत में यजमान रामहित गुप्ता ने सपत्नीक पूजा-अर्चना के साथ शोभायात्रा की शुरुआत की।कलश यात्रा मोटर गैरेज से शुरू होकर दुधहिया मंदिर हनुमान मंदिर होकर अजीरेश्वर महादेव धाम पहुँची जहाँ विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अंजीर नदी से जल उठाकर वापस पंडाल में आकर समाप्त हुई।कलश शोभा यात्रा में मुख्य रूप से राजेश सिंह,हरदेव गुप्ता,गोविंद गुप्ता, प्रमोद, शैलेश,बिनोद सहित बड़ी सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए।









