सोनभद्र। बभनी (नरेश गुप्ता) म्योरपुर थाना क्षेत्र में बखरीहवा-नधीरा संपर्क मार्ग पर सड़क हादसा हो गया जिसमे एक बाइक और कार की टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला और एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, यह घटना बैरागो के समीप हुई। नधीरा की ओर से आ रही एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोर थी कि बाइक सवार युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। घटना की जानकरी ग्रामीणों ने तत्काल 112 पर डायल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में आगे की आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। क्षेत्र मे लगातार बढ़ रहे सड़क हादसे से लोग सहमे हुए है।
Author: Pramod Gupta
Hello









