सोनभद्र। कांग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ के शहर अध्यक्ष के रूप में प्रदीप गुप्ता की नियुक्ति पर कांग्रेसजनों और व्यापारिक समुदाय में हर्ष की लहर है। पदभार ग्रहण करने के बाद श्री गुप्ता ने वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ प्रभु हनुमान मंदिर पहुंचकर मत्था टेका और आशीर्वाद लिया।जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामराज गौड़ ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रदीप गुप्ता के नेतृत्व में शहर में कांग्रेस संगठन को नई मजबूती मिलेगी। एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र नारायण ने कहा कि मौजूदा सरकार की नीतियां पूरी तरह व्यापारी-विरोधी हैं, ऐसे में प्रदीप गुप्ता व्यापारियों की आवाज को मजबूती से उठाएंगे और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए सक्रिय भूमिका निभाएंगे। इस अवसर पर बधाई देने वालों में शहर सेवादल अध्यक्ष शैलेंद्र चतुर्वेदी, दिनेश धर दुबे, अधिवक्ता रजनीश चौबे, लॉरेंस एंथोनी, दीपक कोहली, सुनील मिश्रा, पिंटू सिंह, रामवृक्ष सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता और व्यापारी उपस्थित रहे।
Author: Pramod Gupta
Hello









