– रोहित सिंह ने लिया नुकसान का जायजा, शीर्ष नेतृत्व को करेंगे अवगत
सोनभद्र। चक्रवात मोथा के प्रभाव से लगातार हो रही बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। रॉबर्ट्सगंज एवं आसपास के क्षेत्रों में धान की फसल कटाई के लिए तैयार थी, लेकिन खराब मौसम से खेतों में लगी फसलें बर्बाद हो गईं। रविवार को राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) सोनभद्र के जिला महासचिव रोहित सिंह ने रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक के कई गांवों का दौरा कर किसानों से मुलाकात की और नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान किसानों ने बताया कि कई जगहों पर फसलें पानी में डूब गई हैं, तो कहीं खेतों में गिर पड़ी हैं।दोपहर करीब दो बजे घुवास खुर्द गांव पहुंचे रोहित सिंह ने किसानों की समस्याएं सुनीं और प्राकृतिक आपदा से हुए भारी नुकसान पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक दल सदैव किसानों के साथ खड़ा है और इस मामले को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के समक्ष उठाया जाएगा ताकि सरकार से प्रभावित किसानों के लिए मुआवजे की मांग की जा सके।रोहित सिंह ने बताया कि इस वर्ष किसानों को अच्छी पैदावार की उम्मीद थी, मगर चक्रवात ने भारी क्षति पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात के बाद सरकार से तत्काल सर्वे कराकर प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की जाएगी। उन्होंने सरकार से यह भी अपील की कि अन्नदाताओं को इस संकट की घड़ी में हरसंभव सहायता प्रदान की जाए। इस अवसर पर रोशन सिंह, प्रीतम चौहान, विश्राम यादव, रामचंदर, विमला, फुलवंती सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
Author: Pramod Gupta
Hello









