सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन एवं पर्यवेक्षण में साइबर अपराध की रोकथाम तथा आमजन को तकनीकी माध्यम से न्याय दिलाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जनपद पुलिस को उल्लेखनीय सफलता मिली है। सर्विलांस सेल, एसओजी टीम व जनपद के सभी थानों की संयुक्त कार्रवाई के दौरान CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल के माध्यम से तकनीकी ट्रेसिंग कर कुल 101 एंड्रॉइड मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिनकी कुल कीमत लगभग 11 लाख रुपये आंकी गई है।

बरामद मोबाइल फोन को विधिक प्रक्रिया पूर्ण करते हुए आज 02 नवम्बर 2025 को उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द किया गया। मोबाइल वापस पाकर नागरिकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सोनभद्र पुलिस की तत्परता और कार्यशैली की सराहना की तथा पुलिस के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने संबंधित टीमों के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया और आगे भी बेहतर कार्य हेतु प्रेरित किया।
Author: Pramod Gupta
Hello









