– कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए की गई सख्त कार्रवाई, छह माह तक रहेंगे जनपद सीमा से बाहर
सोनभद्र। अपराधियों पर नकेल कसते हुए जनपद पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों के कुल 41 अपराधियों को छह माह के लिए जिला बदर किया है। इन अपराधियों पर चोरी, नकबजनी, हत्या का प्रयास, महिला अपराध, एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट, एससी/एसटी एक्ट, गोवध सहित विभिन्न आपराधिक धाराओं में कार्रवाई की गई थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी मामलों में संबंधित थाना प्रभारी व क्षेत्राधिकारी द्वारा जांच के बाद अदालत से अनुमति प्राप्त कर जिला बदर आदेश जारी किए गए।
इस कार्रवाई का उद्देश्य जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखना, अपराधियों को नियंत्रित करना और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। सभी थाना क्षेत्रों में निगरानी और पैदल गश्त बढ़ाई जाए। अपराधियों पर लगातार नजर रखी जाए। आम नागरिक किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। घोरावल, चोपन, करमा, रॉबर्ट्सगंज, बभनी, कोन, दुद्धी, म्योरपुर, शक्तिनगर, शाहगंज, बीजपुर, रायपुर, पिपरी, विंढमगंज और जुगैल थानों से कुल 41 अपराधी जिला बदर किए गए हैं। सूचना हेतु संपर्क: निकटतम थाना या डायल 112, जिला बदर किए गए व्यक्तियों का जनपद की सीमा में पाया जाना गंभीर अपराध माना जाएगा और उनके विरुद्ध धारा-10 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। सोनभद्र में कानून का राज सर्वोपरि है। अपराधियों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। जनपद पुलिस सदैव जनता की सुरक्षा और न्याय के प्रति समर्पित है।
Author: Pramod Gupta
Hello









