November 16, 2025 5:05 pm

आस्था का सागर उमड़ा, छठ महापर्व की धूम सूर्य मंदिर सहित घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं ने दिया अर्घ्य

सोनभद्र। विंढमगंज (सुमन गुप्ता) लोक आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत आज बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ हुई। विंढमगंज के सूर्य मंदिर परिसर में हजारों की संख्या में व्रती माताएं और बहनें एकत्र होकर डूबते हुए भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड और बिहार से आए श्रद्धालुओं ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया, जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में डूब गया। सन क्लब सोसायटी के अध्यक्ष अभिषेक प्रताप सिंह और सदस्य किंशू सिंह ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी विशाल सूर्य मंदिर, भारतीय इंटर कॉलेज का खेल मैदान और सतत वाहिनी नदी पर बने छठ घाट को दुल्हन की तरह सजाया गया है। व्रत करने आई माताओं और बहनों के लिए पूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जिससे किसी को कोई असुविधा न हो। इसके साथ ही क्षेत्रीय विद्यालयों के छात्रों ने समाज में बढ़ रही बुराइयों को दूर करने के संदेश के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और कलाओं का प्रदर्शन किया, जिसे देखकर उपस्थित श्रद्धालुओं ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साह बढ़ाया। भक्ति, श्रद्धा और सांस्कृतिक समरसता से भरा यह आयोजन विंढमगंज क्षेत्र में लोक आस्था और एकता का प्रतीक बन गया।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!